हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपियों का एनकाउंटर, मौत

हैदराबाद। वेटेरनरी चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने व बाद में जिंदा जलाने के मामले में आरोपी चारो युवकों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया, आरोप है कि चारों भागने की कोशिश कर रहे थे। शुक्रवार सुबह उन्हें मौके पर सीन को पुनः देखने के लिए ले गए थे। जहां भागने की कोशिश की गई। इस घटना से पीड़िता के परिजनों ने खुशी जताते हुए कहा है कि यह सही हुआ। 10 दिन में न्याय मिल गया।