आकाशवाणी के पास दुर्घटना, कार दीवार तोड़ स्टेडियम में घुसी

बीकानेर। यहां आकाशवाणी के पास एक कार दीवार तोड़कर करणीसिंह स्टेडियम में घुस गई। घटना में 2 जनो के घायल होने की सूचना है। कार में सवार दो जने बच गए। कार के आगे के दो एयर बेग खुल गए। दोपहर तक पुलिस ने कार को कब्जे में नहीं लिया था।