महिला की मौत के मामले में नजर आ रही लापरवाही

महिला की मौत के मामले में नजर आ रही लापरवाही







बीकानेर। बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के मामले में अस्पताल के चिकित्सा महकमे की कोरोना को लेकर लापरवाही सामने आ रही है, दरअसल महिला को तीन दिन पहले ही आइसोलेशन में ले लिया गया था और उन्हें सांस की तकलीफ थी ऐसे में सवाल उठ रहा है कि महिला का सैंपल तीन अप्रैल को क्यों लिया गया दरअसल सांस की तकलीफ होने वाले सभी रोगियों को फिलहाल पीबीएम अस्पताल के कोरोना संदिग्ध को लेकर बनाए डी वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है और उनका कोरोना संदिग्ध के रूप में ही इलाज भी किया जा रहा है लेकिन सवाल यह है कि जब महिला को कोरोना को लेकर बनाए गए डी वार्ड में रखा गया तो उसका सैंपल क्यों नही लिया गया। बताया जा रहा है कि जमात से जुड़े दो लोगों के कोविड-19 पॉजिटिव आने और सिटी कोतवाली क्षेत्र में उनके कई दिन रुकने और महिला के भी उसी क्षेत्र का होने के चलते  शुक्रवार को महिला की  तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर कोरोना आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया और सैंपल लिया गया।

 

मेडिकल स्टाफ को किया जा रहा है क्वारण्टेन

महिला की मेडिकल यूनिट के प्रभारी डॉ बीके गुप्ता ने बताया कि महिला के इलाज में जुटे मेडिकल स्टाफ को क्वारेंटन किया जा रहा है।

 

करवाया जा रहा सेनेटाइज

बताया जाता है कि महिला की अस्पताल में कई जांचें हुई थी और अब उन सभी स्थानों को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है।

 

मैं इसका पता करवा रहा हूं कि सैम्पल लेट क्यों लिया गया। फिलहाल मीटिंग में हूं जानकारी करूंगा।

 

डॉ पीके बेरवाल, अधीक्षक, पीबीएम